Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan,पानीपत : प्रदेश भर में चल रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के चलते हल्का पानीपत ग्रामीण में हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू भी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और प्रदेश की जनविरोधी सरकार को बेनकाब कर रहे हैं। सचिन कुंडू ने हल्का पानीपत ग्रामीण के गांव राजाखेड़ी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में चल रही बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने मिलकर प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। जनविरोधी सरकार को प्रदेश की जनता के हित अहित से कोई लेना देना नही है। सरकार कर मात्र एक लक्ष्य है प्रदेश को ठगना और विरोध करने या अपने हक की आवाज़ उठाने वालों की आवाज़ को दबाना । जैसे अभी हाल ही में किसानों पर लाठियां भांजी गई। आज खट्टर-दुष्यंत की जनविरोधी सरकार प्रदेश को दीमक की तरह खोखला बना रहे हैं। प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती की एक के बाद एक लगातार वारदात हो रही हैं लेकिन जनविरोधी सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है।
प्रदेश आज भ्रष्टाचार, महंगाई के मामलें में नंबर 1 पर
जो प्रदेश कभी खेलों में नंबर एक हुआ करता था आज भ्रष्टाचार, महंगाई के मामलें में नंबर 1 पर है। सचिन कुंडू ने इसी क्रम में आगे कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश हर क्षेत्र में आगे था। खिलाड़ी से लेकर आम जन तक खुश था परंतु आज आमजन तो बहुत दूर की बात है प्रदेश और देश को सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी आज खुद अपने मान सम्मान के लिए सड़क पर बैठे हैं। प्रदेश के जन जन में इस जनविरोधी सरकार के प्रति रोष है और आने वाले विधानसभा चुनाव में और खट्टर-दुष्यंत को अपने वोट की ताकत से इनको उखाड़ फेंकने का काम करेगी। और आगे बोलते हुए सचिन कुंडू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन दी जाएगी। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गरीब परिवारों को 100–100 गज के प्लॉट दिए जायेंगे। 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी। फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी का झंझट खत्म किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर दीपक खटकड़, सतपाल रोड, वेद प्रकाश शर्मा, राजा शर्मा, शमशेर मलिक, नरेश, तेजबीर मलिक, मास्टर धरमबीर, रणबीर सिंह, राजेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, बिल्लू मलिक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित बिंझोल, हल्का अध्यक्ष तेजिंदर चंदौली, संदीप बुडशाम आदि सैंकड़ों गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।