Hath Se Hath Jodo Abhiyan : समाज के अंदर नफरत का बीज बीजेपी ने फैलाया :  महिपाल सूबेदार

0
215
Panipat News-Hath Se Hath Jodo Abhiyan 
Panipat News-Hath Se Hath Jodo Abhiyan 
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan , पानीपत: आज 41 दिन तक चलने वाला अभियान आओ चलें गांव की ओर कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गांव ब्राह्मण माजरा व गांव ददलाना में सभा को संबोधित करते हुए महिपाल सूबेदार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ कार्यक्रम सफल रहा और स्कोर सफल बनाने के लिए हरियाणा के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगातार मेहनत के बल पर लगातार लोगों के बीच में जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया और जो नफरत का बीज भाईचारे के अंदर, समाज के अंदर बीजेपी ने फैलाया उसको मोहब्बत प्यार और अमन-चैन में बदलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। इस मौके पर जय भगवान जागलान, रणबीर नंबरदार, अंग्रेज, शमशेर बाल्मीकि, विशंभर गुर्जर, ओम प्रकाश रमणा, जीत सूबेदार प्रजापत, लक्ष्मी नारायण शर्मा, चंद्र श्याम शर्मा ,सुधीर शर्मा, बालकिशन बाल्मीकि, राजेंद्र पूर्व मेंबर पंचायत आदि मौजूद रहे।