Hath Se Hath Jodo Abhiyan : आने वाला समय हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी का  : महिपाल सूबेदार

0
377
Panipat News-Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Panipat News-Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan, पानीपत: 41 दिन तक चलने वाले अभियान आओ चलें गांव की ओर, कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण के आसन कला गांव में सभा को संबोधित करते हुए महिपाल सूबेदार ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रूपी आंधी हरियाणा में चली हुई है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 19 जून को केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह द्वारा सिरसा में आयोजित रैली में जिस तरह बोलते हुए एक दर्जन से अधिक बार अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नाम लिया। उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाला समय हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी का है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है।

देश में भाजपा का जनाधार समाप्त

हरियाणा की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को और देख रही है कि कब चुनाव हो और हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम बनाएं, क्योंकि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण जनता इससे ऊब चुकी है देश में भाजपा का जनाधार जनता में समाप्त हो चुका है। हुडडा की लोकप्रियता बढ़ रही है आगे सूबेदार ने कहा कि कहा कि जनतंत्र में कोई व्यक्ति बड़ा नहीं है केवल जनता बड़ी है और जनता सब देख रही है कि 400 का सिलेंडर 1100 में हो गया पेट्रोल 70 रुपए से 97 रुपए हो गया। इस मौके पर मदनलाल मजोका पूर्व एमसी, विशंभर गुर्जर, अंकित तंवर, सेठपाल तंवर, शमशेर वाल्मीकि, चंद्र श्याम शर्मा, बलजीत सैनी, हसन अली, हवा सिंह तंवर, देवी सिंह तंवर, मांगेराम शर्मा, जगदीश तंवर, बाबूराम तंवर, सतपाल तंवर, बलवान, हुकम सिंह तंवर आदि मौजूद रहे।