Hath Se Hath Jodo Abhiyan : भाजपा जजपा सरकार से हर वर्ग परेशान, आने वाला समय कांग्रेस का : सचिन कुंडू 

0
212
Panipat News/Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Panipat News/Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan,पानीपत: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के चलते हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू द्वारा शनिवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव रिसालू में ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सचिन कुंडू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा जजपा सरकार से युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी हर वर्ग परेशान है और खासतौर पर प्रदेश की बेटियां जिन्होंने प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया। उनको अपने मान सम्मान के लिए सड़कों पर बैठना पड़ा। ये बड़े ही शर्म की बात है। जनता की मंशा साफ दिखाई दे रही है अब प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं और आने वाले समय में आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो

उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा की 36 बिरादरी के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो, पहली कलम से 2 लाख पक्की नौकरी से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओ पद पाओ नीति से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर दीपक खटकड़, सतपाल रोड, तारा चंद मलिक,नरेश पूर्व सरपंच, सुरेंद्र पूर्व सरपंच, प्रियांश मलिक प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, विकास मलिक, हवा सिंह मलिक, सतबीर मलिक, राजबीर मलिक, मुकेश मलिक, पप्पू मलिक, आज़ाद मलिक, बलबीर मलिक, दिलबाग शर्मा, संजय मलिक, दीपक, नीरज, एडवोकेट नवीन, रोहतास युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित बिंझौल, हल्का अध्यक्ष तेजिंदर चंदौली, संदीप बुडशाम आदि सैकड़ों गणमान्य ग्रामवासी मौजूद रहे