Hath Se Hath Jodo Abhiyan : देश के अंदर फैली नफरत को मिटाने का आ गया है सही वक्त : सचिन कुंडू

0
271
Panipat News/Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Panipat News/Hath Se Hath Jodo Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo Abhiyan, पानीपत : हरियाणा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में आम जनता तक राहुल गांधी के संदेश ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष सचिन कुंडू ने हल्का पानीपत ग्रामीण गांव ने बुड़शाम में रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, कार्यक्रम में शामिल होते हुए सचिन कुंडू ने कहा कि देश के अंदर फैली नफरत को मिटाने का सही वक्त आ गया है।

बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए की जाएगी

आज हमारे खिलाड़ी जंतर मंतर पर बैठे हैं हमें मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए और मजदूर किसान महिला युवा सब इस सरकार में परेशान है। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए सचिन कुंडू ने हाथ से हाथ जोड़ों के संकल्प बताते हुए कहा बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए की जाएगी, 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का काम करेंगे, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए तक कम करने का प्रयास किया जाएगा, ओल्ड पेंशन योजना हरियाणा में लागू करेंगे, गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना दोबारा प्रारंभ की जाएगी।

एकजुट होकर प्रदेश बचाने की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिन कुंडू का जोरदार स्वागत किया व प्रण लेते हुए कहा कि एकजुट होकर प्रदेश बचाने की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लगातार जारी है, जिसमें कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। मुख्यतौर पर कार्यक्रम में पूर्व रमेश मलिक ब्लॉक समिति चेयरमैन पानीपत ग्रामीण, दीपक खटकड़ पूर्व ब्लाक प्रधान कांग्रेस कमेटी पानीपत ग्रामीण,विजेंद्र पुनिया,सतपाल रोड, संदीप बुड़शाम,मोहित बिंझोल यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और तेजिंदर चंदौली यूथ कांग्रेस हल्का अध्यक्ष, राहुल सरपंच यूथ कांग्रेस पूर्व हल्का अध्यक्ष सुरेंद्र बबैल आदि लोग शामिल रहे।