Hath Se Hath Jodo : बीजेपी की तानाशाही सरकार से दुखी, परेशान हैं जनता : महिपाल सूबेदार

0
204
Panipat News-Hath Se Hath Jodo 
गांव बराना में कार्यक्रम को संबोधित करते महिपाल सूबेदार 
Aaj Samaj (आज समाज),Hath Se Hath Jodo,पानीपत : शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण के गांव बराना में कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो व आओ चलें गांव की ओर कार्यक्रम के तहत महिपाल सूबेदार का गांव वासियों ने फूल माला, ढोल आदि से भव्य स्वागत किया। कश्यप वाली चौपाल में महिपाल सूबेदार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से आओ चलें गांव की ओर अभियान चलाए हुए है। जिसका शुक्रवार को 11 वें दिन गांव बराना में पहुंचे और यह अभियान लगातार 41 दिन चलता रहेगा। पानीपत ग्रामीण के हर गांव में कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

जनता दुखी होकर के इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी

आगे सूबेदार ने कहा कि लोग बीजेपी की तानाशाही सरकार से दुखी, परेशान हैं, क्योंकि सबसे पहले तो महंगाई की मार ऊपर से लोगों के राशन कार्ड काट दिए। फैमिली आईडी में ज्यादा इनकम दिखा करके बुढ़ापा पेंशन काट दी। सिलेंडर के दाम बढ़ा  दिए, खाने पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए, आम आदमी की रसोई का बजट बढ़ा दिया, जिससे ग्रहणी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता में बीजेपी सरकार के प्रति रोष है। आने वाले चुनाव में हरियाणा के अंदर जनता बदलाव चाह रही है और जनता दुखी होकर के इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस मौके पर मिनाखान, राजवीर बराना, जगत सिंह, संजय, शमशेर बाल्मीकि, मदनलाल मजोका, बलजीत बाल्मीकि, सुधीर शर्मा, विशंभर गुर्जर, लक्ष्मी नारायण शर्मा, बलवान शर्मा, बलजीत सैनी, जीत सूबेदार प्रजापत, ईश्वर पुनिया आदि मौजूद रहे।