हरियाणवी छोरे नवीन संधू ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में मचाया धमाल

0
280
Panipat News/Haryanvi boy Naveen Sandhu rocked the Mumbai film industry
Panipat News/Haryanvi boy Naveen Sandhu rocked the Mumbai film industry
  • नवीन संधू की फिल्म 2100 फिट हुई रिलीज
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश के करनाल ज़िले के गगसीना गांव के छोरे नवीन संधू ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर अपना धमाल मचाया है। नवीन संधू की गत दिवस फ़िल्मी हीरो नसरुद्दीन शाह के साथ 2100 फिट नामक फिल्म रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में इन दोनों फ़िल्मी हीरो द्वारा वर्तमान में युवा पीढ़ी पर पड़ते समय के प्रभाव के बारे में दर्शाया गया है। नवीन संधू व नसरुद्दीन शाह द्वारा इस फ़िल्म में युवाओं को प्रेरित करने के लिए समय के मह्त्व के बारे में बताया है कि वर्तमान समय मनुष्य के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।

हर युवा को समय अनुसार ही अपना हर कार्य करना चाहिए

नवीन संधू ने इस फिल्म के माध्यम से बताया कि आज के समय में बहुत से युवा किसी भी चीज़ को लेकर बहुत आवेशित हो जाते है, जिस कारण वे अपने जीवन में बहुत ज्यादा नुकसान कर बैठते हैं। उन्होंने बताया कि हर युवा को समय अनुसार ही अपना हर कार्य करना चाहिए। नवीन संधू की इस फ़िल्म में गीता में श्री कृष्ण के उपदेश से भी जोड़कर देखा जा सकता है। उनकी इस फ़िल्म ने सोशल मीडिया पर भी अपनी पूरी धूम मचाई है। नवीन संधू की इस फ़िल्म को देख कर उनके पिताजी जगबीर संधू व माता सुदेश देवी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है जो अपने फ़िल्म व्यवसाय के साथ-साथ युवाओं को जागृत करने का कार्य भी कर रहा है। नवीन संधू के पिताजी जगबीर संधू हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो में यार्ड मास्टर के पद पर कार्यरत है।