Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday,पानीपत: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे हैं जनसंवाद कार्यक्रमों को एक जन अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए। प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जनसंवाद के माध्यम से आपसी भाईचारा और सामाजिकता बढ़ती है। यही नहीं गांव की समस्या को भी धरातल पर देखने का मौका मिलता है। इन कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता हो इस पर जोर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत खेल, पर्यावरण व अन्य चीजों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का काम करें। लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण भी करवाएं और उनकी देखभाल करने के लिए भी लोगों को जागरूक करें। हरियाणा उदय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पंकज नैन ने कहा कि सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में एक-एक नोडल अधिकारी भी कार्यक्रम को लेकर बना दें और इन कार्यक्रमों से संबंधित सभी सूचनाएं पोर्टल पर भी डालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष रूप से पोर्टल बनाया जा रहा है जो आगामी 1 सप्ताह में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में राहगीरी के कार्यक्रम भी शामिल किए जाएं।
बैठक के दौरान उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को अवगत करवाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पानीपत जिला में गांजबड़ गांव से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से भी जल्द ही अवगत करवा दिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत वीरेंद्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…