Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday Program Village Brahmin Majra,पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव ब्राह्मण माजरा के राजकीय उच्च विद्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य आम जन की समस्याओं को दूर करना और लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना है। हरियाणा उदय कार्यक्रम में अधिकारी इस तरह से लोगों को जानकारी दे ताकि उन्हें सही प्रकार से उनको योजनाओं का लाभ मिल सके।कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्टालों के अवलोकन के दौरान उपायुक्त को बताया कि विभाग फसल प्रबंधन पर विशेष जोर दे रहा है।
मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने मछली पालन कैसे प्रारंभ करें, प्रबंधन कैसे करें, तालाबों में बीज बिजी संचयन तकनीक के अलावा मछली पालने की विभिन्न प्रणाली व मछली में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम पर जानकारी दी गई। एकीकृत बागवानी विकास मिशन की ओर से सब्जियां मसाले फूल खुशबूदार पौधे पर मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। बागवानी की चुनौतियां गतिविधियां बागवानी के अवसर व उसके उद्देश्यों पर बागवानी अधिकारियों ने प्रकाश डाला। स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जिला रोजगार विभाग, खेल विभाग, परिवार पहचान पत्र सहित अनेक स्टॉल लगायेे।
यह भी पढ़ें : Money Plant Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाये मनी प्लांट का पौधा, जानिए इसके फायदे
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…