Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday Program,पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे जन संवाद कार्यक्रम के संदर्भ में जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा जनसंवाद एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों में नई ऊर्जा का संचार करता है। गांव की समृद्धि और खुशहाली के लिए जन संवाद कार्यक्रम सरकार की एक बेहतरीन पहल है। कार्यक्रम में मौके पर प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं।

  • कार्यक्रम में जन संवाद पौधारोपण और योगा पर रहेगा विशेष जोर

कार्यक्रम में जनसंवाद और सीएम विंडो की समीक्षा भी की जायेगी

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आगामी 6 व 7 जुलाई को खंड मतलौडा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव अदियाना में जन संवाद के तहत रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सरकारी विभागों के स्टॉलों पर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में पौधारोपण और योग पर विशेष जोर दिया जायेगा। कार्यक्रम में आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग की और से मेडिकल कैंप आयोजित किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार कुछ बदलाव किया गया है। इस बार कार्यक्रम में जनसंवाद और सीएम विंडो की समीक्षा भी की जायेगी।

कलाकार बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति देंगे

कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़ी रागनियों की संबंधित विभाग के कलाकार बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में गांव की संस्कृति से जुड़े खेलों का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें रस्सा – कस्सी और कबड्डी को शामिल किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी समस्याएं रखने और सरकार की नवीनतम जानकारी हासिल करने की अपील की। बैठक में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी व डीएसपी सतीश गौत्तम भी उपस्थित रहे।