Haryana Uday Program में डीसी ने किया मेडिकल कैम्प का उद्घाटन

0
224
Panipat News-Haryana Uday Program
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया पौधारोपण करते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday Program,पानीपत : प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ब्राह्मण माजरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मेडिकल कैंप का उद्घाटन कर किया। यह मेडिकल कैम्प जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया। इस मेडिकल कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों ने डॉक्टरों की टीम से स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान गांव में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान आरंभ कर हमारे गांव साफ-सुथरा का भी संदेश दिया गया।

 

  • इस अवसर पर डीसी ने पौधारोपण कर भी आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
  • जिला प्रशासन द्वारा गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 

पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की भी स्वयं जिम्मेवारी लेनी है

इस दौरान डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गांव के राजकीय स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने पौधारोपण के दौरान आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें मानसून सत्र में ज्यादा से  ज्यादा पौधारोपण करना है। क्योंकि पेड़-पौधे ही हमारे वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें वर्तमान में आने वाले आगामी मानसून सत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी भविष्य में देखभाल करने की भी स्वयं जिम्मेवारी लेनी है। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अमित कुमार व सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा सहित सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।