Haryana Uday Program : डीसी ने तालाब की सफाई के लिए स्वयं पानी की निकासी को आरम्भ किया

0
303
Panipat News/Haryana Uday Program
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ट्रैक्टर पर बैठकर स्वयं टैक्टर स्टार्ट कर पानी निकासी के कार्य की शुरुआत करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday Program,पानीपत: जिला प्रशासन की तरफ से गांजबड़ गांव में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम के बाद उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गांव गांजबड के तालाब की सफाई अभियान के तहत स्वयं ट्रैक्टर चलाकर तालाब से पानी निकासी की शुरुआत की। उपायुक्त ने तालाब का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से तालाब से पानी निकासी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही तालाब में उगे घास की सफाई के लिए भी काम करने के लिए अधिकारियों को कहा। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्वयं टैक्टर स्टार्ट किया और पानी निकासी के कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस तालाब को जल्द से जल्द पूरी तरह से साफ करके इसे निर्मल सरोवर के रूप में विकसित किया जाए।