29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम बनी उपविजेता, किया सम्मानित

0
281
Panipat News/Haryana team became runner-up in 29th Sub Junior National Baseball Championship
Panipat News/Haryana team became runner-up in 29th Sub Junior National Baseball Championship
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली)। गांव गढ़ी बेसिक के अली पब्लिक स्कूल में नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और उपविजेता खिलाड़ियों को फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य खुर्शीद ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में आयोजित 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की बेसबॉल की टीम के 16 खिलाड़ी में से 10 खिलाड़ी पानीपत के ही शामिल थें। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान मोहित गोयल श्याम ओवरसीज के मालिक ने खिलाड़ियों के जीत की बधाई देते हुए बताया कि हरियाणा की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहले मैच में यूपी को 11-0 से हराया।

दिल्ली को 4-3 के अंतर से हराकर फाइनल में पहुंची

जबकि दूसरे मैच मे मध्य प्रदेश को 10-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई और क्वार्टर फ़ाइनल पंजाब को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचें। गोयल ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा व दिल्ली के बीच हुआ, जिसमें उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 4-3 के अंतर से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला हरियाणा व चंडीगढ़ के बीच हुआ, जिसमें उनके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुसरा स्थान मिला। गोयल ने बताया कि हरियाणा की टीम में सागर सिंह, अबूजर, शौर्य रावल, आर्यन रावल, हर्षित, निशांत पण, अंशुल, प्रिंस, गविंश, अमन और विशाल अबुजर आदि ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश को उपविजेता बनाने का काम किया। इस मौके पर टीम के कोच व हरियाणा सचिव अरविंद कुमार, राजेश टूर्न, विक्की खर्ब, सचिन, शरीफ़, साहिल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook