- एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने दी शुभकामनाएं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। विगत 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2022 तक बोकारो स्टील सिटी, झारखंड में आयोजित लड़कों व लड़कियों की 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा के सब जूनियर लड़कियों की कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में तमिलनाडु की टीम को 43-27 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर दिया है। वहीं सब जूनियर लड़कों की कबड्डी टीम ने बिहार की टीम को 49-47 के अंतर के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
आने वाले खेलों में भी इसी प्रकार उम्दा प्रदर्शन करने की कामना की
एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव कुलदीप दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, एसोसिएशन उपाध्यक्ष धर्मबीर मलिक, खजांची बलबीर पहल, द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह, सूरजीत नारवाल, कृष्ण गोदारा, राजेश फोगाट, कोच बलवान दहिया, आशीष चहल, बबलू खेड़ी सनवाल, अनिल राठी, सुखपाल, विरेन्द्र फौगाट, अजीत फौगाट, भूमित सांगवान एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने विजेता दोनों टीमों व लड़कों के कोच प्रवीन व मैनेजर सुरेन्द्र चहल कुंगड़, लड़कियों की कोच रविन्द्र कौर व मैनेजर ज्योति देवी को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले खेलों में भी इसी प्रकार अपना उम्दा प्रदर्शन करने की कामना की।
अन्य राज्य भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण करने लगे
एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य के खिलाडि़यों की मेहनत के बल पर ही आज हरियाणा की खेलों में ऐसी पहचान बनी है कि अन्य राज्य भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण करने लगे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के सुखद भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी इसी प्रकार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हरियाणा और भारत का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहेंगे।