Haryana Student Union Election : हरियाणा में छात्रसंघ चुनाव को लेकर इनसो ने को सौंपा ज्ञापन

0
316
Panipat News/Haryana Student Union Election
Panipat News/Haryana Student Union Election
आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत (Haryana Student Union Election) : बुधवार को छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त विरेंद्र दहिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के कहा कि इनसो ने लंबा संघर्ष करके प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की बहाली करवाई थी और उस समय सरकार ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएंगे।

सरकार को इसी वर्ष नवंबर तक प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने चाहिए

देशवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान काफी समय तक शिक्षण संस्थान प्रभावित रहे, लेकिन अब इनसो चुनाव करवाने की मांग सरकार से करती है। देशवाल ने कहा कि सरकार को इसी वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। छात्र नेताओं ने कहा कि चुनाव करवाने की मांग लेकर इनसो जहां सड़क पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं इस विषय को लेकर सरकार के नुमाइंदों से भी बातचीत की जाएगी। देशवाल ने कहा कि सरकार को इसी वर्ष नवंबर तक प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने चाहिए। इनसो छात्र नेताओं ने  कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव हर वर्ष कराने का सरकार ने 2018 में वादा किया था। इस पर अब तक सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है। इस अवसर पर रोहित मलिक युवराज सिंह, मोमीन सिंह, बलकेश टुर्ण, अमरजीत शर्मा, राहुल आदि छात्र मौजूद रहे।