Haryana State Safai Karamcharis Commission : मुख्यमंत्री समस्त हरियाणा के सफाई कर्मियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत :  आजाद सिंह

0
332
Panipat News/Haryana State Safai Karamcharis Commission
Panipat News/Haryana State Safai Karamcharis Commission
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana State Safai Karamcharis Commission, पानीपत : हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरपर्सन आजाद सिंह ने कहा सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल में गहरी तड़प है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समस्त हरियाणा के सफाई कर्मियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ प्रयास कर रहे हैं। आजाद सिंह रविवार को गांव आसन कला में आयोजित समरसता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दे कर करनाल पानीपत सहित संपूर्ण हरियाणा के लोगों को सम्मान दिया है।

समरसता लाने की दिशा में काम कर रहे हैं

उन्होंने कहा पानीपत – करनाल लोकसभा क्षेत्र में सांसद संजय भाटिया की टीम के लोगों द्वारा प्रारंभ किए जा रहे सामाजिक समरसता के कार्यक्रम लोगों को जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा निभाई जा रही है। बिना किसी भेद के इस कार्यक्रम में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का उत्तम अवसर प्रदान होता है। यहां कार्यक्रम कुछ लीक से हटकर आयोजित हो रहे हैं। आयोग के वाइस चेयरपर्सन ने कहा आयोग भी इस विषय में निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के सकारात्मक मार्गदर्शन में आयोग के चेयरपर्सन इंजीनियर कृष्ण कुमार भी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन सफाई मित्रों के माध्यम से समरसता लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को पूरा लाभ दिया जा रहा है

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन की बात करें तो उनके राज्य में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को पूरा लाभ दिया जा रहा है, जो बड़े बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया की समरसता टीम के मुखिया महेश कुमार, सांसद पुत्र चांद भाटिया, चौधरी राजकुमार छोक्कर, चौधरी जैल सिंह छौक्कर, प्राण रत्नाकर, एडवोकेट प्रसन्नता चावरिया, मास्टर मुकेश कुमार, शिक्षाविद सुमेर चंद, मास्टर मांगेराम, ज्योति भाटिया सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश देने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर कई गांवों के सरपंचों सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।