पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के खिलाड़ियों हरियाणा सीनियर ताइक्वांडो कप 2024 में गोल्ड मैडल जीतकर कॉलेज और प्रदेश का नाम रोशन किया । भारती ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड, अमित मलिक ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य, अमन ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में रजत और कृष कुमार ने 58 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर इस उपलब्धि को हासिल किया । इसके साथ-साथ सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अमित मलिक ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में रजत, अमन राणा ने 58 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किए।
चार होनहारों का सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अमित मलिक, भारती और अमन राणा ने क्रमशः 68, 49 और 58 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया । इसी प्रकार मोहम्मद कैफ अंसारी ने हरियाणा जूनियर कप, जिला कौर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चम्पिओन्शिप्स में तीन गोल्ड मैडल हासिल करके अपना लोहा मनवाया। कॉलेज के इन खिलाड़ियों ने आठ गोल्ड मेडल्स के साथ कुल 12 पदक झटक कर एक मिस्साल पेश की। अमित कुमार, भारती, अमन राणा और मोहम्मद कैफ अंसारी के शानदार खेल की बदौलत चारों ही खिलाड़ियों का चयन सीनियर नेशनल के ट्रायल्स के लिए हो गया है। कॉलेज पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत एसडी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, कोच अंकुश, प्रो आनंद, प्रो रूद्र, ग्राउंड्समैन प्रताप और प्राध्यापकों ने किया। कॉलेज के सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राए इन खिलाड़ियों उपलब्धि से गद-गद नजर आये तथा उनका भव्य स्वागत किया।
ताइक्वांडो में किया गया शारीरिक प्रशिक्षण मानसिक आयुध के माध्यम से मन की शक्ति को मजबूत बनाता है: डॉ अनुपम अरोड़ा
कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने अपने सन्देश में कहा कि खेल हमें स्वस्थ तो रखते ही है साथ ही ये हमें जीवन में दूसरी उपलब्धियां प्राप्त करने में भी मदद करते है । हमारा व्यक्तित्व और बहुमुखी विकास खेलो से ही बनता और संवरता है। प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने अपने प्रेरणापूर्ण शब्दों में सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धि कॉलेज और पानीपत जिले के लिए मायने रखती है क्योंकि इससे न सिर्फ इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि इससे अन्य विद्यार्थियो को भी कुछ करने की प्रेरणा अवश्य मिलेगी। डॉ सुशीला बेनीवाल ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया। इस अवसर पर डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, कोच अंकुश, प्रो आनंद, प्रो रूद्र, ग्राउंड्समैन प्रताप और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।