Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शनिवार को ईद के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रतिनिधि डॉ नवीन नैन भालसी ने मस्जिद में जाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी का मस्जिद पहुँचने पर मस्जिद के ईमाम शाहबाज़ अलीं खान व यामिन अली ने स्वागत अभिनंदन किया। डॉ नवीन नैन भालसी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतवर्ष की उन्नति में मुस्लिम समाज का बढ़ा अहम योगदान रहा है। देश की उन्नति में मुस्लिम समाज ने बहुत से राजनेता, वैज्ञानिक, हस्तकला में कारीगर व बिज़नेसमैन के रूप व अन्य अलग-अलग क्षेत्र में बहुत बढ़ा योगदान रहा है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज वर्तमान समय में बहुत से राजनेताओें ने मानवता के इस पवित्र रिश्ते को तोड़ने का काम किया है, परन्तु हमें इस रिश्ते को शिक्षा के आधार से आगे बढ़कर ओर मज़बूत करने की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो