Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Pran Vayu Devta Pension,पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार ने 75 साल पुराने पेड़ों की देखरेख करने वालों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन है। जिला में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की जमीन पर 75 साल या इससे पुराना पेड़ है तो वे अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी।
प्रति पेड़ पैंशन के रूप में 2500 रुपए दिए जाएंगे
इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना सरकार की ओर से पुराने पेड़ों की रक्षा और सरंक्षण के लिए लागू की गई है। उन्होंने बताया कि पुराने पेड़ों की पहचान के लिए वन विभाग ने सर्वे कराया था। पुराने पेड़ों के रख-रखाव के लिए प्रति पेड़ पैंशन के रूप में 2500 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि इन पेड़ों को और आगे बढऩे और लोगों को ताजा ऑक्सीजन प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए दी जाएगी। पेड़ के लिए मिलने वाली पेंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
- AIMPLB Meeting: पीएम के यूसीसी पर बयान के बाद एआईएमपीएलबी ने की इमरजेंसी बैठक
- Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में 15 दिन में 11 आतंकी ढेर, हथियार व ड्रग्स जब्त
- Union Minister Nitin Gadkari: सड़क नेटवर्क में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर
Connect With Us: Twitter Facebook