Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Combined School Association,पानीपत:
हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ का प्रतिनिधिमंडल विजेंद्र मान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से स्कूल की समस्याओं को लेकर मिले। हरियाणा सरकार द्वारा दिनांक 15-06-2023 को एक पत्र जारी किया गया जिसके अनुसार उन सभी प्राइवेट विद्यालयों को जिनकी मान्यता 10 साल से पुरानी है उनको एक महीने के अंदर फॉर्म 2 भरकर मान्यता की समीक्षा के लिए आवेदन करना पड़ेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया

जबकि फॉर्म 2 सिर्फ नई मान्यता लेने के दौरान ही भरना होता है जो कि मान्यता की समीक्षा न होकर नई मान्यता लेने जैसा है। इस संदर्भ में हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया और यह निष्कर्ष निकाला कि स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को इस लंबी प्रक्रिया से बांध कर सभी विद्यालयों का समय बर्बाद होगा हरियाणा स्कूल एजुकेशन रूल्स 2003 के रूल 38 के अनुसार किसी भी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय को दोबारा से मान्यता के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा यह पत्र इस रूल की पूरी तरह से अवहेलना है। मुख्यमंत्री ने विद्यालयों की इस समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि मान्यता समीक्षा पर कुछ बिंदुओं पर ही सूचना मांगी जाएगी और यदि आवश्यक होगा तो भूमि के मानकों आदि के बारे में छूट दी जाएगी।