आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा – परिणाम जारी किया गया। हर वर्ष की भान्ति इस बार भी तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा। 144 के 144 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए। स्कूल के 90 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया। कॉमर्स स्ट्रीम में किरण मालिक 487, ख़ुशी 487 व कोमल वर्मा 487 अंक लेकर शहर में तीसरी पोजीशन पर रही। पिछले 15 वर्षों से हर वर्ष स्कूल का कोई न कोई विद्यार्थी टॉप करता रहा है। इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा।
खुशी से झूम उठे बच्चे
![Panipat News/Haryana Board: 90 students of Victor Public School Panipat in merit list](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220615-WA0020-300x156.jpg)
इस अवसर पर विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने ख़ुशी के इस पल को नाच – गाकर सांझा किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी। प्रिंसिपल श्रेष्ठा गांधी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अध्यापक बलकार सिंह, गगन सर, उषा मनुजा व सपना चोपड़ा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड
ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या
ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद