Haryana Arts Council : हरियाणवी संस्कृति को संजोने का प्रयास कर रहा है हरियाणा कला परिषद

0
177
Panipat News/Haryana Arts Council 
Panipat News/Haryana Arts Council 

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Arts Council ,पानीपत : हरियाणा कला परिषद हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाने और इसे संजोने में सफल प्रयास कर रहा है। इसके माध्यम से स्कूलों में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए नृत्य कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। राजकीय वरिष्ठ मा. विद्यालय कच्चा कैंप की प्रधानाचार्य सुशीला घणघस ने बताया कि हरियाणा कला परिषद की ओर से ये नृत्य कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं। जो कि विगत 17 मई से शुरू की गई थी। यह कार्यशाला 31 मई को सम्पन्न होगी। सुशीला घणघस ने बताया कि इन कार्यशालाओं में बच्चों को समूह के रूप में नृत्य सिखाया जाता है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

 

  • परिषद की ओर से जिले में चल रही है नृत्य कार्यशालाएं, बच्चों को दिया जा रहा है नि:शुल्क नृत्य प्रशिक्षण

 

31 मई को समापन

नृत्य निर्देशक तरूणा शर्मा ने बताया कि इन नृत्य कार्यशालाओं में छात्राओं को हरियाणवी नृत्य सिखाया जा रहा है। 31 मई को समापन समारोह कच्चा कैंप विद्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा कला परिषद की ओर से प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन के प्रयासों के कारण ही ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। जिनमें छात्राओं को हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। हरियाणवी नृत्य हरियाणवी संस्कृति का मूल है। इस नृत्य कार्यशाला में विद्यालय के अध्यापक दलबीर, शिवकुमार व रंजना इत्यादि भी बच्चों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन की भी प्रशंसा की।