Hartron IT Professionals Welfare Association ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को सौंपा ज्ञापन

0
217
Panipat News/Hartron IT Professionals Welfare Association
Panipat News/Hartron IT Professionals Welfare Association
Aaj Samaj, (आज समाज), Hartron IT Professionals Welfare Association, पानीपत : हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा (रजिस्टर्ड 01225) की राज्य कार्यकारिणी के प्रधान व उपप्रधान के नेतृत्व में हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम आदि में हारट्रोन के तहत अनुबंध आधार पर कार्यरत सभी आईटी प्रोफेशनल्स ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा को उनके निवास स्थान पर तथा पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को जीटी रोड स्थित उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आईटी प्रोफेशनल्स की विभिन्न मांगों बारे अवगत करवाया। सभी आईटी प्रोफेशनल्स ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज से मांग की कि उनके लिए नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर उनकी सेवाओं को सुरक्षित किया जाए।

  • सरकार से की पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने की मांग

ढांडा ने उक्त सभी की मांगों को गौर से सुनते हुए आईटी प्रोफेशनल्स को किया आश्वस्त  

ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने उक्त सभी की मांगों को गौर से सुनते हुए आईटी प्रोफेशनल्स को आश्वस्त किया कि वे निश्चित रूप से उक्त कर्मचारियों के इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अवश्य बात करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आरम्भ से ही कर्मचारियों के पक्ष में फैसले लेती आ रही है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों को कहा कि आप सभी कर्मचारियों की इन मांगों को भी मुख्यमंत्री अवश्य पूरा करने का काम करेंगे।

 

 

Panipat News/Hartron IT Professionals Welfare Association
Panipat News/Hartron IT Professionals Welfare Association

मांगों पर प्रदेश सरकार अवश्य विचार करेगी : विधायक प्रमोद विज

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाई गई सभी मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने बारे आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि वे इस बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे और प्रदेश सरकार आपकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार भी करेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान में हर कार्यालय में कम्प्यूटर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप सभी को कम्प्यूटर के चालक के रूप में सरकार द्वारा भर्ती किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ज्ञापन में दी गई मांगों पर प्रदेश सरकार अवश्य विचार करेगी।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान विरेन्द्र कुमार ढांडा, उप प्रधान अंकित कुमार जांगडा, राज्य महासचिव रवि पावरिया, राज्य वित्त सचिव सुशील कुमार, पानीपत जिला कार्यकारिणी प्रधान गौरव पांचाल, उप प्रधान विकास, संगठन सचिव धर्मेन्द्र, कार्यालय सचिव नेहा, प्रिया व आईटी प्रोफेशनल्स राजेश कुमार, मोहम्मद मुरसलीन मौजूद रहे।

ये रही हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की मुख्य मांगे

1. हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल की तीन वर्ष में होने वाली 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि सभी देय वार्षिक वृद्धियों सहित प्रदान की जाए।
2. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल को उनकी चार वर्ष की सेवाएं पूर्ण करने उपरान्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों अनुसार एलटीसी का लाभ प्रदान करने बारे हिदायत जारी की गई है, लेकिन कुछ विभागों द्वारा अभी तक उक्त हिदायते लागू नहीं की गई है इसलिए एलटीसी हेतु जारी हिदायतें सख्ती से लागू की जाए।
3. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को हरियाणा सरकार द्वारा जारी 30 अप्रैल, 2022 को जारी नोटिफिकेशन के तहत एचकेआरएनएल से बाहर रखा गया है जो कि कुछ विभागों द्वारा लागू नहीं की जा रही है इसलिए उक्त हिदायतें सख्ती से लागू की जाए।
4. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को डीए, पीएफ व एचआरए इत्यादि वित्तीय लाभ एवं सुविधाएं प्रदान की जाए।
5. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल को नियमित कर्मचारियों के समान कैशलेस सहित सभी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाए।
6. हरियाणा के सभी विभागों, बोर्डों व निगमों में हारट्रोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स को नियमित कर्मचारियों के समान सभी छुट्टियां जैसे: आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश व वैकल्पिक अवकाश बढ़ाकर प्रदान किए जाए।