सेंट जेवियर हाई स्कूल पानीपत में धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

0
185
Panipat News/Hariyali Teej celebrated with pomp at St. Xavier's High School Panipat
Panipat News/Hariyali Teej celebrated with pomp at St. Xavier's High School Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सेंट जेवियर हाई स्कूल में हरियाली तीज मनाई गई l हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। विद्यालय के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सावन आयो रे …… जैसे गीतों पर बेहतर प्रस्तुति दी। झूले की सजावट बहुत अच्छे से की गई।

 

Panipat News/Hariyali Teej celebrated with pomp at St. Xavier's High School Panipat
Panipat News/Hariyali Teej celebrated with pomp at St. Xavier’s High School Panipat

निकोलस सदन की शिवानी और भाविका प्रथम

बच्चों ने झूले का खूब आनंद उठाया। अंतःसदन मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई। मेहंदी प्रतियोगिता में माइकल, निकोलस, पैट्रिक तथा रफेल सदन के बच्चों ने भाग लिया। निकोलस सदन की शिवानी और भाविका ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। रफेल सदन की अवी तथा एंजेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में बच्चे व शिक्षकगण हरे , पीले रंग के परिधान में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय के स्कूल प्रबंधक एडवोकेट  ‘श्री रविंद्र कुंडू’ जी तथा प्रधानाचार्य ‘डॉ अनुज सिन्हा’ मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है। इस अवसर पर सभी ने पारंपरिक व्यंजनों घेवर, खीर आदि का आनंद उठाया।