आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। दीवाली के उपलक्ष्य में विवर्स कॉलोनी के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों व महिलाओं को मोमबत्ती, बिस्कुट, मिठाइयां, दीए व अन्य दिवाली का समान बांटकर दीवाली मनाई। सबको रोशनी अभियान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष व वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव एवं बंसल बेल्ट एंड बैरिंग के डायरेक्टर हरीश बंसल ने विवर्स कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को बिस्कुट, मिठाइयां व अन्य सामान वितरित किया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को ही मिलती है।
खुशी की कोई कीमत नहीं होती
उन्होंने बताया कि दीवाली का त्यौहार परिवार के सदस्यों के साथ साथ जो गरीब व जरूरतमंद लोग होते हैं, उनके साथ ही मनाना चाहिए। जिससे उनके चेहरे पर खुशी मिलती है और खुशी की कोई कीमत नहीं होती। इसलिए हम सभी को दीपावली का त्यौहार सबके साथ मिलकर बनाना चाहिए। दीवाली का त्यौहार एक दूसरे के साथ जोड़ता है और हमें अपने सभी गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को मिठाईयां बांटने चाहिए, गले लगाना चाहिए और अपने मतभेद खत्म करना चाहिए। इस अवसर पर बलदेव गांधी व सिमरन बंसल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां