टीम देवेंद्र कादियान ने कॉलोनियों में बांटे कैलेंडर

0
172
Panipat News/Har Ghar Mera Calendar campaign has been launched by Devendra Kadian
Panipat News/Har Ghar Mera Calendar campaign has been launched by Devendra Kadian
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: देवेंद्र कादियान की टीम ने धूप सिंह नगर, भारत नगर बबैल रोड पर घर घर जाकर जेजेपी पार्टी के कैलेंडर बांटे। उनके सचिव नितिन अहलावत ने बताया कि देवेंद्र कादियान के द्वारा एक मुहिम चलाई गई है हर घर मेरा कैलेंडर। उस पर उनका मोबाइल नंबर भी लिखा है। कॉलोनीवासी उनसे सीधा संवाद करे और अपनी समस्याएं बताएं, ताकि हम उनका समाधान कराने की कोशिश करें साथ ही उनकी टीम ने लोगों से संवाद किया। देवेंद्र कादियान की कार्यशैली आमजन को बताने का काम किया।

कादियान बिना भेदभाव के 36 बिरादरी के काम करते हैं

उन्होंने बताया कादियान बिना भेदभाव के 36 बिरादरी के काम करते हैं, वो सभी को साथ लेकर चलते है। वो विधायक न होते भी लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं और जिस दिन कादियान विधायक बन गए तो वो बिना भेदभाव के हल्का को चमकाने का काम करेंगे। सभी काम पूरे किए जाएंगे। टीम देवेंद्र कादियान ने बताया कि कादियान अपने आवास पर हर रोज खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनको दूर करने का प्रयास करते हैं। साथ उनकी टीम ने पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस मौके पर नितिन अहलावत, अनुज धीमान, अजय शर्मा, संजय वर्मा, दीपक शर्मा, जोनी, राजबीर प्रजापत, सोनी पंडित आदि मौजूद रहे।