पानीपत। देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल के लिए सभी हनुमान स्वरूपों ने एक साथ ढोल की थाप पर अभ्यास किया। हनुमान सभा के संयोजक महाराज दीनानाथ एवं अनिल गुप्ता ने कहा कि पानीपत हनुमान जी की धरती है। पानीपत के हनुमान स्वरूप विश्व में आदित्य हैं। ऐसे में पानीपत के हनुमान स्वरूपों की विश्वव्यापी पहचान के लिए यह आवश्यक है कि यह संगठनात्मक रूप में इसका प्रस्तुतीकरण को पानीपत के नागरिकों के लिए बड़े हर्ष का विषय होगा। जब पानीपत के 100 हनुमान स्वरूप एक साथ एक धुन पर एक तरह का नृत्य करेंगे। इस अवसर पर सूरज बरेजा, रमेश माटा, सतबीर गोयल, डॉक्टर रमेश नारंग, विनय बंसल, मेहुल जैन, नवीन गर्ग, हरीश बंसल, अशोक कुमार, सुनील गुड मंडी वाले, काकू बंसल, चमन गुलाटी व विकास गोयल आदि मौजूद रहे।