Hanuman Janmotsav : इस बार सैकड़ों हनुमान सभाएं हनुमान की नगर यात्रा में उनकी अगुवाई करेंगी
Panipat News/ Hanuman Janmotsav
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा रविवार को आयोजित हनुमान सभा की बैठक में सैकड़ों हनुमान स्वभाव ने संकल्प पत्र भरे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध धार्मिक समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा ने कहा पानीपत के हनुमान स्वरूप पूरे विश्व में अद्भुत है। हनुमान जन्मोत्सव पर इस बार सैकड़ों हनुमान सभाएं हनुमान की नगर यात्रा में उनकी अगुवाई करेंगी। बैठक में पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों से आई हनुमान स्वभाव ने पिछले वर्ष के अपने अनुभव साझा किए। पटेल नगर हनुमान सभा से आए हरीश कठपाल ने कहा कि वर्ष भर इंतजार रहता है कि हनुमान जन्मोत्सव आए और हनुमान जी का वातावरण इस नगर में उन्हें अपनी धूम मचाए।
कार्यक्रम की छवि इस बार पहले से कुछ हटकर होगी
उन्होंने कहा कि तहसील कैंप क्षेत्र की सभी हनुमान संस्थाएं तन मन से पानीपत के इस मेगा इवेंट में अपनी जान लगा देंगे। अनिल गुप्ता ने कहा पानीपत की सभी हनुमान सभाओं को निरंतर सभी माध्यमों से संपर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए पहले सभाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कार्यक्रम की छवि इस बार पहले से कुछ हटकर होगी। उन्होंने कहा हनुमान इस कलियुग में सबसे ज्यादा जागृत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है। बहुत से लोग किसी बाबा, देवी-देवता, ज्योतिष और तांत्रिकों के चक्कर में भटकते रहते हैं और अंतत: वे अपना जीवन नष्ट ही कर लेते हैं, क्योंकि वे हनुमान की भक्ति-शक्ति को नहीं पहचानते।