Hanuman Janmotsav : हनुमान जन्मोत्सव समिति ने किया किया शहर की सभी संस्थाओं का धन्यवाद

0
137
Panipat News/Hanuman Janmotsav committee thanked all the institutions of the city
Panipat News/Hanuman Janmotsav committee thanked all the institutions of the city
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा पानीपत नगर की सभी संस्थाओं को धन्यवाद किया गया। शनिवार सुबह शहर के एक निजी होटल में पानीपत की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी एकत्रित हुए और पानीपत की सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। हनुमान जन्मोत्सव से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी अपेक्षाओं से भी काफी अधिक संख्या में पानीपत की धार्मिक संस्थाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सारे नगर में जिस प्रकार का माहौल है, जो उल्लास का वातावरण है, जो उमंग की अनुभूति है, वह स्वयं में अद्वितीय है। आयोजकों द्वारा जितने डीजे सोचे थे, उससे दोगुनी संख्या में संस्थाओं द्वारा  डीजे यात्रा में शामिल किए गए। हनुमान स्वरूप का सौ का लक्ष्य था, जो लगभग 500 के करीब रहा। कीर्तन मंडली स्वतः ही अपने मंदिरों से बाहर निकलकर भगवान के गुणगान में सैकड़ों की संख्या में आ पहुंची। युवा पुरुष युवा महिलाएं अपने अपने ढंग से इस यात्रा में अपने-अपने गिटार और आधुनिक  वाद्य लेकर पहुंचे। देवी मंदिर का पूरा मैदान हनुमान भक्तों से लबालब भर गया। लगभग 50 हजार लोगों ने लंगर प्रसाद देवी मंदिर मैदान में ग्रहण किया। देवी मंदिर की आतिशबाजी को देखने का उत्साह सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रहा है। इस अवसर पर हरीश बंसल, रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, सतवीर गोयल, डॉ रमेश चुग, प्रीतम गुलाटी, संजय बंसल, अशोक नारंग आदि मौजूद रहे।