Panipat News हवन कर हनुमान भक्तों ने किया व्रत धारण

0
165
Hanuman devotees observed fast by performing Havan
Hanuman devotees observed fast by performing Havan
पानीपत। आठ मरला स्थित पावर हाउस के शिव मंदिर में जय बजरंग सभा के सदस्यों द्वारा शनिवार को हवन यज्ञ किया गया, साथ ही हनुमान भगतों ने व्रत का संकल्प किया। सभा के प्रधान दीपक चौधरी ने बताया कि हर साल दशहरे से पहले हनुमान भक्तों द्वारा व्रत रखें जाते हैं, फिर दशहरे पर हनुमान स्वरूप शहर के भ्रमण पर निकलते हैं। इस दौरान हनुमान भगत व्रत रखकर एक समय खाना खाते हैं और जमीन पर सोते है। सभा की तरफ से हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले हनुमान भगत सोनू डोगरा, दीपक खैंची, गोरू डोगरा, अखिल शर्मा, पारस आदि ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सिर्फ फलाहार करेंगे।