आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के एक हैंडलूम व्यापारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक अपने घर से 5 मिनट में लौटने की बात कहकर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। दिल्ली से कॉल आने के बाद परिजनों की टेंशन बढ़ गई। हालांकि कॉल पर युवक ने ही बात की थी। परिजनों के मुताबिक, उसने सही से बात नहीं की। पिता ने बेटे को गलत काम करने के लिए कहीं छिपाए जाने का शक जाहिर किया है। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मदन लाल ने बताया कि वह सेक्टर 25 का रहने वाला है। वह हैंडलूम व्यापारी है। 23 फरवरी की शाम करीब 5 बजे उसका बेटा तरुण मंगल (25) घर से 5 मिनट में वापस लौटने की बात कहकर गया था।
मोबाइल फोन भी घर पर ही पड़ा था
देर रात तक वह घर नहीं लौटा, परिजन इंतजार करते रह गए। उसका मोबाइल फोन भी घर पर ही पड़ा था। रात करीब 8:30 बजे उसके बेटे का फोन आया, जिसने कहा कि वह दिल्ली से बात कर रहा है। मदन लाल के मुताबिक उसके बेटे ने फोन पर अच्छी तरह बात नहीं की, बल्कि तुरंत ही फोन काट दिया। पिता ने तुरंत उसी नंबर पर फिर से कॉल की। जिस पर बात करने वाले ने बताया कि वह आइसक्रीम की रेहड़ी वाला बोल रहा है। जिस युवक ने फोन किया था वह यहां से चला गया है। उस नंबर से करीब 2-3 मिनट बाद फिर से कॉल आई, जिसने कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है।
परिजनों ने शक जाहिर किया कि उसको गलत कार्य के लिए छिपा रखा होगा
कुछ देर कॉल जारी रही, इसके बाद फिर कॉल डिसकनेक्ट हो गई। परिजनों ने दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के पास फोन करके उनको हालात के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने दिल्ली जाकर भी उसकी तलाश की, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने शक जताया कि उसके बेटे को किसी ने लेन-देन के मामले में या कोई अवैध काम करवाने की नीयत से घर से न बुलाया हो। साथ ही शक जाहिर किया कि उसको गलत कार्य के लिए छिपा रखा होगा। परिजनों ने उसके बेटे की कॉल डिटेल्स निकलवा कर आगामी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप