• एसडी कालेज रोड मार्केट की एंट्री पर भरे पानी पर हैंडलूम व्यापारियों ने जताया रोष
  • निगम व जिला प्रशासन ने समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो सडक़ पर उतरेंगे व्यापारी

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पानीपत में एसडी कालेज रोड मार्किट, गुरूनानक मार्किट, अमर भवन चौक मार्किट व पचरंगा बाजार मार्केट शहर की हैंडलूम की बड़ी मार्किटें है और इन मार्किटों में 500 से भी ज्यादा हैंडलूम की दुकानों व शोरूम है। इन मार्किटों में हैंडलूम के उत्पाद खरीदने के लिये पानीपत व हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से भारी संख्या में ग्राहक व थोक के हैंडलूम व्यापारी माल खरीदने के लिये आते है। लेकिन एसडी कालेज रोड मार्केट के शुरू होते ही जीटी रोड लिंक रोड की तरफ पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है और इससे मार्किट में आने वाले ग्राहकों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट की एंट्री पर पानी भरा होने से ग्राहक कम आ रहे है और ग्राहकों के नहीं आने से दुकानदारों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

 

जल्द ही समाधान की मांग

वहीं शनिवार को हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान एवं हैंडलूम व्यापारी राकेश चुघ, एसडी कालेज रोड मार्केट के प्रधान सुखदेव कालड़ा व सचिव तरूण नागपाल, व्यापारी गौतम दुआ व किशोर संदुजा आदि ने मार्किट में सडक़ पर भरे पानी के पास खड़े होकर रोष व्यक्त किया और नगर निगम व जिला प्रशासन से जल्द ही समाधान की मांग की है। हैंडलूम व्यापारियों ने कहा कि इस मार्केट से सालाना सैकड़ों करोड़ रुपए का राजस्व जीएसटी के रूप में सरकार को जाता है लेकिन मार्केट में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। मार्केट में बारिश के दौरान तो पिछले अनेकों सालों से लगातार  पानी भरता है पर अब तो मार्केट का नाला ओवरफ्लो होकर पानी भर रहा है।

 

व्यापारियों को मजबूरन सडक़ों पर आना पड़ेगा

व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में साफ सफाई व नालों आदि की सफाई के नाम कई करोड़ रुपए हर माह खर्च किये जा रहे है, पर हकीकत में कैसी सफाई हो रही है, यह शहर की जनता अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि एसडी कालेज रोड मार्केट से होकर ही दूसरी हैंडलूम मार्किटों को रास्ता जाता है। इसलिये सभी हैंडलूम व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाये नहीं तो सरकार को करोड़ो का टैक्स देने वाले व्यापारियों को मजबूरन सडक़ों पर आना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook