Panipat news विद्या भारती मॉडर्न स्कूल में जन्माष्टमी के पर हांडी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
161
Handi decoration competition organized in Vidya Bharati Modern School on the occasion of Janmashtami
पानीपत। विद्या भारती मॉडर्न स्कूल, खादी आश्रम में जन्माष्टमी के अवसर पर हांडी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने सुन्दर-2 हांडी सजाई और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मल दत्त ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया कि यह त्यौहार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए इसे कृष्ण जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन श्री कृष्ण भगवान की पूजा की जाती है और कृष्ण जी को द्वारकाधीश भी कहा जाता है। इस प्रतियोगिता में चार ग्रुप बनाए गए। प्रतियोगिता का प्रथम ग्रुप तीसरी से चौथी कक्षा, दूसरा ग्रुप पांचवी से छठी कक्षा, तीसरा ग्रुप सातवीं से आठवीं कक्षा, चौथा ग्रुप नौवीं से दसवीं कक्षा का बनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम साहिबा, वैष्णवी, ज्योति, नंदिनी, रिहाना रही व सबीना, मोनू, नवीन, शर्मिष्ठा द्वितीय रही। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी, अध्यापिका जसनीत कौर, शालिनी, सरिता व गीता उपस्थित रही।