Panipat News गढ़ी सिसाना से हटेगा हडवारा, पंचायत ने दिया एक सप्ताह का समय, काफी समय से चल रही थी मांग

0
86
Panipat News Hadwara will move from Garhi Sisana

 खरखौदा। गढ़ी सिसाना व सिसाना की सीमा पर पिछले कई वर्षो से हडवारा चल रहा था। जिसके कारण नजदीकी गांव गढ़ी सिसाना के ग्रामीणों व आसपास के किसानों का  दुर्गंध आने से परेशानी हो रही थी। जिसे हटाने के लिए वर्षों से मांग चल रही थी। इस बारे में बुधवार को गढ़ी सिसाना गांव में पंचायत हुई जिसमें ठेकेदार ने स्पष्ट किया कि यह हडवारा सिसाना-1 की पंयायत की जमीन में बना हुआ है।  हडवारे का निर्माण गौशाला सिसाना ने करवाया था ताकि यहां जो भी गाय मरे उसे यहां ले जाया जा सके। पंचायत में बताया गया कि अब सिसाना-1 पंचायत ने जमीन खाली करने के लिए कहा है, गौशाला ने भी कहा है कि वे अब मृत गायों को दफनाया करेंगे। हडवारे की जरूरत नहीं है। हर वर्ष इसका ठेका होता था जो इस बार नहीं किया गया। ठेकेदार महक सिंह ने पंचायत से एक सप्ताह का समय मांगा है ताकि मौजूदा हाल में जो मृत पशु या उनके अवशेश व उपकरण यहां पर हैं उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे आनंद दहिया ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार को हडवारा खाली करने में सहयोग करे। गांव भी पूरा सहयोग करेगा। ठेकेदार को एक सप्ताह का समय पंचायत की सहमति से दिया गया है। इस मौके पर पंच प्रवीन कुमार, बलबीर मास्टर, कृष्ण, जयेंद्र, चांद सिंह, रामेश्वर, रामकंवार प्रधान सहित विभिन्न प्रधान उपस्थित रहे।