- मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास में समस्त मानव भलाई के लिए की अरदास
Aaj Samaj (आज समाज),Gurudwara Shri Guru Ramdas Singh Sabha,पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मॉडल टाऊन स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास सिंह सभा में माथा टेककर सभी के कल्याण के लिए अरदास करते हुए कहा कि गुरूओं के द्वारा बताया गया मार्ग और उनकी शिक्षाएं जनकल्याण व लोगों की भलाई करने वाली रही है। हमें भाई चारा बनाकर और ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर समाज की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर सभा की ओर से उन्हें सरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुरूद्वारे में हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कोर कमेटी के साथ चर्चा भी की। इस मौके पर उनके साथ सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोदय विज, मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल के अलावा सभा प्रबंधक हरचरण सिंह दम्भू, पूर्व प्रधान गुरूद्वारा कमेटी गुरूशरण सिंह बबु, जोगिन्द्र सिंह, शेर सिंह बाजवा आदि मौजूद रहे।