Aaj Samaj (आज समाज),Guru Ved Vyas Jayanti, पानीपत: आर्य बाल भारती परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वेद व्यास की जयंती मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान रहे। आर्य समाज काबडी के उपप्रधान ओमदत्त आर्य और पूर्व प्राचार्य दयानंद मान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक व नंबरदार जसवीर आर्य रामबीर जौरासी तथा धर्मेंद्र आटटा भी विशेष विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। सभी वक्ताओं ने गुरु वेद व्यास, गुरु द्रोणाचार्य , गुरु विरजानंद, ऋषि दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद और आर्य तपस्वी आचार्य बलदेव को भी बार-बार याद किया। इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने कहा कि वैदिक धर्म और भारतीय संस्कृति में गुरु को गोविंद का दर्जा हासिल है गुरु के बिना श्रेष्ठ ज्ञान संभव नहीं है। इसका महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि गुरु वेदव्यास का जन्म भी गुरु पूर्णिमा को ही हुआ था और गुरु पूर्णिमा को ही ऋतु परिवर्तन भी होता है और किसानों के चेहरे खिल उठते हैं।
यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में
यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय