Panipat News : गुरु रविदास समाज कल्याण सभा,समालखा ने 21 सदस्यीय नई समिति का गठन किया

0
164
Guru Ravidas Samaj Kalyan Sabha, Samalkha formed a new 21-member committee.

(Panipat News) पानीपत। जी टी रोड़ समालखा पर स्थित 360 गांव से संबंधित श्री गुरु रविदास समाज कल्याण सभा ने अपनी नई कार्य समिति की सूचि जारी की। जिसमें सभा ने सर्वसम्मति व गहन विचार के बाद समाज के 21 कार्यकारिणी सदस्यों को सभा की कार्य समिति में शामिल किया।आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को सभा के आम चुनाव में कुल 12 पदाधिकारियों में से 6 पदाधिकारी जिसमें राजेंद्र कुमार भापरा को प्रधान,अधिवक्ता दयानंद पंवार को उपाध्यक्ष,रामकिशन बड़गुर्जर को महासचिव, महाबीर कटारिया को सहसचिव, सुरेन्द्र कुमार को खजांची और बिजेंद्र ने सह खजांची के पद पर जीत दर्ज की थी।

समिति में शामिल 21 पदाधिकारियों में से ही रिटायर्ड तहसीलदार सुरज भान भोरिया को समिति का मुख्य सलाहकार तथा मोहित पुनिया को सह सलाहकार व सभा के पूर्व प्रधान सतपाल दहिया को ऑडिटर नियुक्त किया। आज सभा की पहली बैठक मे आने वाली 12 फ़रवरी को गुरु रविदास जयंती पर विचार किया गया और इस विषय पर समाज के प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श के बाद अगली बैठक में पूरे कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्यों व पदाधिकारियों के इलावा समाज के प्रबुद्ध लोग राजेश कुमार, संजय नरवाल,रामधन,महावीर, राजेश खेड़ा, रणधीर, राजेश चोपड़ा,राजकुमार नंबरदार भी उपस्थित थे।

Panipat News : ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में भव्य योग तपस्या कार्यक्रम संपन्न