Guru Purnima : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग समारोह का आयोजन

0
284
Panipat News-Guru Purnima
Panipat News-Guru Purnima
Aaj Samaj (आज समाज),Guru Purnima, पानीपत: श्री सतगुरु राम रतन पारब्रह्म दरबार मुजफ्फरनगर द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसका सतगुरु महाराज का विधिवत चंदन तिलक करके प्रारंभ किया गया। सतगुरु जी महाराज की शोभायात्रा का पूजन नारियल तोडक़र मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद पांचाल, पार्षद पवन गोगलिया एवं चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने किया। शोभा यात्रा त्यागी भवन से प्रारंभ होकर सरवट रोड, अहिल्याबाई चौक, चंद्रा सिनेमा, अंसारी रोड, मालवीय चौक, झांसी की रानी, शिव मूर्ति,  जिला अस्पताल, सहारनपुर बस स्टैंड, रामपुर गेट से होकर सत्संग स्थल पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राजकुमार पांचाल माजरी, नीरज पांचाल, मोहन लाल, बिजेंद्र पांचाल, रविंद्र पांचाल, अन्नू राणा, मनोज पांचाल, रतन सिंह पाल, सुनील त्यागी, सुभाष बिराल, राजकुमार प्रणामी, नवीन प्रणामी, गौरव, सौरव, अरुण, सुमित, अंकुर, किरण प्रणामी, वीरेंद्र कोरी व बृजमोहन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।