आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से जीटी रोड पर गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर अलौकिक नगर कीर्तन का स्वागत किया गया व संगत व राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा गुरु नानक देव सभी के गुरु थे। हम सभी बहुत ही भाग्यशाली है। गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व मना रहे हैं। बहुत ही भाग्यशाली होते है वो लोग जो गुरुवो का प्रकाश पर्व मनाते है गुरू नानक देव जी अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु – सभी के गुण समेटे हुए थे।
प्रवीण जैन को पटका पहनाकर सम्मानित किया
समाज को एक नई राह दिखाई और सिख धर्म की स्थापना की संगठन की ओर हर वर्ष की भांति नगर कीर्तन का स्वागत किया वा संगत वा राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अध्यक्ष प्रवीण जैन को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, भूपेन्द्र, जोनी, परमजीत सिंह, अंकित माटा, लवलीन शर्मा, विवेक तोमर, सुनील, आशिफ, विशाल, रोहन, जय, जोहार लाल मिगलानी, नवीन कुमार, प्रदीप आहूजा व मदन लाल खट्टर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल