लुम्पुर इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बडौली के बेटे गुरदीप मितान ने जीता रजत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत 3 व 4 दिसंबर 2022 को मलेशिया के मालया स्टेडियम में आयोजित कौला लुम्पुर इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बडौली के बेटे गुरदीप मिटान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पर कब्जा जमाया। पानीपत पहुंचने पर गुरदीप का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कृष्ण मिटान और सन्नी भी विशेष रूप से मौजूद रहे और गुरदीप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गुरदीप पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर चुके हैं
गौरतलब है कि कृष्ण मिटान खुद भी एक खिलाड़ी हैं और रेलवे में उच्च पद पर कार्यरत है। वहीं सन्नी पूर्व में जैवलिन के नेशनल लेवल के खिलाड़ी रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुरदीप मिटान ने बड़े भाई कृष्ण मिटान को खेलते हुए देख अपने अंदर भी खेलने की भावना पैदा की। कड़ी मेहनत से गुरदीप ने पदक हासिल कर और दुनिया को अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए भारत का नाम रोशन किया। गुरदीप मैदान में सुबह-शाम कई घंटे लगातार अभ्यास करते थे। गुरदीप पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य और लक्ष्य भारत का नाम रोशन करना है।