- एसोसिएशन ने कालू सचदेवा प्रधान के निधन के बाद किया नए प्रधान का चुनाव
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
पानीपत। एसडी कालेज रोड स्थित न्यू पानीपत हैंडलूम मार्किट एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को एसडी कालेज रोड पर हुई। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों मदन लाल खुराना उपप्रधान, मंजीत सिंह सचिव, जसबीर सिंह कैशियर सहित हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान राकेश चुघ, दी पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव कालड़ा, गुरूनानकपुरा मार्किट के प्रधान हरजिंद्र सिंह रिंकू, हैंडलूम व्यापारी तरूण नागपाल, श्याम सचदेवा व कर्ण आदि ने भाग लिया।
साथ मिलकर मार्किट के हैंडलूम व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे
बैठक में सर्वसम्मति से हैंडलूम व्यापारी गुलशन सेठी को न्यू पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। बता दे कि एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान कालू सचदेवा के निधन के उपरांत एसोसिएशन के प्रधान का पद रिक्त चल रहा था। इसलिए गुरुवार को एसोसिएशन की हुई। बैठक में गुलशन सेठी को प्रधान चुना गया। वहीं गुलशन सेठी के प्रधान चुने जाने पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। गुलशन सेठी ने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से उनको प्रधान पद की जो जिम्मेवारी दी गई है, उस पर वे खरा उतरेंगे। एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मार्किट के हैंडलूम व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे।