आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत/समालखा: 75वें निरंकारी समागम में ट्रेनों से आने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जीआरपी भी पूरी तरह से मुस्तैद है। एसपी संगीता कालिया ने मंगलवार को स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। जीआरपी के साथ ही आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। वहीं निरंकारी सेवादल पर स्टेशन पर संगत की सहायता कर रहा है। उल्लेखनीय है कि निरंकारी समागम के लिए अप व डाडन पर सवारी गाडिय़ों के साथ ही 12-12 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी किया गया है। समागम स्थल के साथ लगे स्टेशन पर संगत की सुरक्षा को लेकर जीआरपी के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए

मंगलवार को जीआरपी की एसपी संगीता कालिया ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। स्टेशन पर 2 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टरों के साथ ही एसआई व एएसआई की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 250 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। जिसमें 50 महिला पुलिस कर्मी हैं। साथ ही 50 आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। 10 वायरलेस ऑपरेटरों की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं।
5 एटीएम व 1 मोबाईल एटीएम– समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को पैसों की निकासी में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 5 एटीएम मशीनों की व्यवस्था की गई है। एक मोबाईल एटीएम भी समागम में होगा।