Grievance Redressal Forum meeting on June 28 : बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए जोनल कष्ट निवारण फोरम की बैठक 28 जून को

0
151
Panipat News-Grievance Redressal Forum meeting on June 28
Panipat News-Grievance Redressal Forum meeting on June 28
Aaj Samaj (आज समाज),Grievance Redressal Forum meeting on June 28,पानीपत: बिजली सम्बंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए चेयरमैन कम चीफ इंजीनियर उपभोक्ता शिकायत जोनल कष्ट निवारण फोरम रोहतक चंदन सिंह की अध्यक्षता में 28 जून बुधवार को कांफ्रेंस हॉल, एसई(ओपी) सर्कल, यूएचबीवीएन सोनीपत, ओल्ड डीसी रोड नजदीक आईटीआई चौक, दहिया अस्पताल, सोनीपत में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जोनल कष्ट निवारण फोरम की बैठक होगी। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर छिक्कारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन बिजली सम्बंधी वही समस्याएं सुनी जाएंगी जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो रहा। ऐसे सभी उपभोक्ता इस दिन अपना आवेदन रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के दो वर्ष से पहले के केस, बिजली चोरी सम्बंधित केस व कोर्ट में लम्बित शिकायत की सुनवाई उक्त बैठक में नहीं होगी। उन्होंने आम-जन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी कोई शिकायत है वे इस दिन अपनी शिकायत का शीघ्र निवारण करवा सकते हैं।