Panipat News ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्काईलार्क पानीपत में स्थापित किया हर्बल-ऑक्सीजन गार्डन

0
162
Greenman Professor Daljit Kumar established Herbal-Oxygen Garden at Skylark Panipat
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ग्रीन मैन दलजीत कुमार ने स्काईलार्क पानीपत में हर्बल- गार्डन स्थापित किया। स्काईलार्क पानीपत के वरिष्ठ-प्रबंधक कर्मबीर कादयान ने बताया कि ग्रीनमैन प्रोफ़ेसर दलजीत कुमार द्वारा अपने निजीकोष से स्काईलार्क पानीपत में हर्बल गार्डन स्थापित करके पुण्य का काम किया है।
कादयान ने जनसाधारण का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी का अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि स्काईलार्क पानीपत में मैनेजर कर्मबीर कादयान के निमंत्रण व अध्यक्षता में, इको क्लब के नवनीत, भगतसिंह, सचिन,राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ददलाना से मास्टर सतीश कुमार और स्काईलार्क स्टॉफ के सहयोग से 200 से अधिक पौधे रोपित करके हर्बल गार्डन स्थापित किया गया।
प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमे अपनी पुरातन और आयुर्वेदिक शिक्षा की ओर लौटना चाहिए क्योंकि जब कोरोना काल में पूरा विश्व कोरोना वायरस से ग्रस्त था, उस समय भारत के लोगों ने पुरातन आयुर्वेदिक पद्धतियों को अपनाकर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना किया। मास्टर सतीश कुमार ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए और अन्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए।