Panipat News ग्रीनमैन दलजीतने सिटी थाना में नवस्थापित हर्बल गार्डन में 20 पौधे रोपित किए 

0
205
पानीपत। ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सिटी थाना पानीपत में नवस्थापित हर्बल गार्डन में इंस्पेक्टर राजबीर सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुगलबेल, लालटेना, टरम्पटवाइन, लेमनग्रास, मरवा, मधु तुलसी, बोगनबेलिया, अपराजिता आदि के 20 पौधे रोपित किए गए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि इस धरती पर केवल एक ही प्राणी है जो कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है वह है पेड़ हमें अधिक से अधिक पेड़ रोपित करने चाहिए। इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे बिना भेदभाव के हम सभी को ऑक्सीजन, फल, फूल, छाया पर्दा प्रदान करते हैं। पौधे जीवन का आधार है हम सभी को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। सब-इंस्पेक्टर गौरव राणा ने कहा कि यदि जीवन को बचाना है तो युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा। सब-इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है पौधों के बिना जीवन सम्भव नहीं है। सहयोग संस्था से गौरव लेखा ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आज के पौधारोपण कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान राधेश्याम आई बी. कॉलेज ट्रस्टी, हेड- कांस्टेबल सुनील दत्त, नवनीत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।