Panipat News ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार अंतरराष्ट्रीय लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित

0
209
panipat news Green Man Professor Daljit Kumar honored with International Life Time Award
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में सहायक प्रोफेसर इतिहास के पद पर कार्यरत ग्रीन मैन दलजीत कुमार को विश्व पर्यावरण दिवस पर सिध्वी फाउंडेशन तेलंगाना व ग्लोब थिक साउथ एशियन सेंटर जेनेवा, स्विट्जरलैंड द्वारा दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजन ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय लाइफ टाइम अवार्ड प्रदान किया। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के सौजन्य से प्रोफेसर दलजीत कुमार को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में समस्त महाविद्यालय स्टाफ, इको क्लब के विद्यार्थी और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रोफेसर दलजीत कुमार को बधाई दी। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु नेहरा कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार के निस्वार्थ पर्यावरण संरक्षण के कामो को देखते हुए ये इस सम्मान के सच्चे हकदार है इन्होंने महाविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्चा किया है। प्रोफेसर दलजीत सिंह ने कहा कि ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने महाविद्यालय के साथ-साथ पानीपत जिले का नाम भी रोशन किया है। पानीपत पूर्वांचल समाज की पूर्व अध्यक्ष मधु सुकला ने सम्मान-समारोह में पहुंचकर बधाई देते हुए कहा कि ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कॉलेज के साथ ही पानीपत जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।
इस दौरान प्रोफेसर नरसिंह जांगड़ा, प्रोफेसर सरोज चौहान, प्रोफेसर स्नेहलता, प्रोफेसर बृजेश बराड़, प्रोफेसर सोनिया दहिया, प्रोफेसर दलबीर देसवाल, प्रोफेसर सविता नैन, प्रोफेसर दिनकर शर्मा, प्रोफेसर सुधीर पुजारा, , रमेश चौधरी  प्रकृति रक्षा एवं संरक्षण समिति, संदीप कल्याणी कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट, प्रोफेसर दीप्ति, प्रोफेसर कंवरपाल, प्रोफेसर  नरेश ढांडा, प्रोफेसर डिम्पल, प्रोफेसर शिवम, प्रोफेसर पूजा, प्रोफ सीमा, प्रोफ मोनिका, तकदीर सिंह, अनिल माली सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ और इको क्लब के विद्यार्थी व गणमान्य व्यक्ति  मौजूद रहे।