Aaj Samaj (आज समाज),Green Man Prof. Daljit Kumar,पानीपत: देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रो दलजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्यो के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल ने विशिष्ट सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्या संजू अबरोल ने बताया कि ग्रीनमैन प्रो दलजीत कुमार विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व एवं अतुलनीय योगदान दे रहे है। इस दिशा में उन्होंने अतुलनीय एवं प्रसंशनीय कार्य करते हुए देशबंधु गुप्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में स्वपोषित हर्बल बॉटनिकल गार्डन का निर्माण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है। यह हर्बल बॉटनिकल गार्डन न केवल स्वच्छ प्राणवायु प्रदान कर रहा है बल्कि हजारों बेजुबान पक्षियों और जीव-जंतुओं के लिए एक विशिष्ट आश्रय का स्थान बन चूका है।
अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया
पक्षियों की मधुर आवाज से महाविद्यालय को पुरातन गुरुकुल जैसी आबोहवा प्रदान करने की अनौखी पहल की शुरुआत की है। इस हर्बल बॉटनिकल गार्डन के निर्माण ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की सोच में पर्यावरण विषय के प्रति सकारात्मक और गुणात्मक परिवर्तन का संचार किया है जिसके कारण महाविद्यालय और समाज में बदलाव की मुहीम शुरू हुई है। यह हर्बल बॉटनिकल गार्डन ने महाविद्यालय प्रांगण की सुन्दरता बढ़ाने में विशिष्ट योगदान देने के साथ-साथ ऑक्सीजन का हब व देशी जड़ीबूटियों का खजाना बन चुका है। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इस सम्मान के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल का आभार व्यक्त किया और युवाओं का अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों को फलदार व औषधीय पौधे वितरित किए गए और हर्बल बॉटनिकल गार्डन में गूलर और अमरूद के पौधे रोपित किए।