Panipat News ग्रीन मैन दलजीत ने जैविक खाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल कायम की 

0
155
Green man Daljeet set an example towards environmental protection by making organic fertilizers
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रीन मैन दलजीत कुमार ने सूखे पत्तों को जलाने की बजाए जैविक खाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल कायम की है। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत लगभग 2 साल पहले 22 फिट लंबा, 11 फिट चौड़ा और 11 फिट गहरा गड्ढा बनाकर महाविद्यालय में जैविक खाद केंद्र स्थापित करके महाविद्यालय से प्राप्त सूखे पत्तों, हैज कटिंग, कागज व अन्य वेस्ट मटेरियल को गड्ढे में डालकर वैज्ञानिक विधि से लगभग 30 से 35 क्विंटल जैविक खाद बनाने में सफलता प्राप्त की है।
इस जैविक खाद के प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा, वहीं विद्यार्थी व गणमान्य लोग जैविक खाद के महत्व के बारे में भी जागरूक होंगे। महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इतनी बड़ी मात्रा में सूखे पत्तों से जैविक खाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शानदार काम किया है। प्रो. दलजीत कुमार ने जैविक खाद बनाने के जैविक खाद बनाने में विशेष सहयोग के लिए डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, इको क्लब के सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।