Aaj Samaj (आज समाज),Green Man Assistant Professor Daljit Kumar, पानीपत: देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में कार्यरत ग्रीन मैन की उपाधि से सम्मानित सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्यो के लिए प्रकृति रक्षा एवं संरक्षण समिति के सौजन्य के पुलिस लाइन पानीपत में पानीपत पुलिस विभाग से एएसपी मयंक मिश्रा द्वारा “पर्यावरण प्रहरी सम्मान -2023” से नवाजा गया। समिति प्रभारी रमेश चौधरी ने बताया कि ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को देखते हुए पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2023 प्रदान किया गया है। चौधरी ने आगे कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के कामो से युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
पक्षी विहार स्थापित करके जीव जंतुओं का संरक्षण कर रहे हैं
इन्होने देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में हर्बल बॉटनिकल गार्डन का निर्माण करके पुरातन आयुर्वेद से जनसाधारण को जोड़ने का बहुमूल्य कार्य किया है इसके साथ ही महाविद्यालय में पक्षी विहार स्थापित करके जीव जंतुओं का संरक्षण कर रहे हैं। प्रोफेसर दलजीत कुमार के कार्यो से युवाओं में पौधारोपण के प्रति जागरूकता को देखते हुए समिति इन्हें “पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2023” प्रदान करती है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने एएसपी पानीपत मयंक मिश्रा, प्रकृति रक्षा एवं संरक्षण समिति के प्रभारी रमेश चौधरी व सभी समिति सदस्यों का पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2023 के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य
यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित