पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीन मैन के नाम से विख्यात सहायक प्रो दलजीत कुमार ने शनिवार को अपनी सर्विस के 11 साल पूर्ण होने पर प्राचार्या संजू अबरोल, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, नवनीत कुमार व इको क्लब के विद्यार्थियों के सहयोग से हर्बल बॉटनिकल गार्डन में गूलर का पौधा रोपित किया। प्रो। दलजीत कुमार ने बताया कि अपने विशेष दिनों पर पौधारोपित करने की मुहिम उन्होंने राजकीय महाविद्यालय इसराना से आरम्भ की थी जी की आज भी लगातार जारी है।
पर्यावरण के प्रति जागरूक करना पड़ेगा
उन्होंने आगे कहा कि यदि पर्यावरण को बचाना है तो हम सब को जीवन के हर एक अवसर पर पौधे रोपित करके उनका संरक्षण करना पड़ेगा व साथ ही छोटे बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना पड़ेगा। प्राचार्या संजू अबरोल ने सहायक प्रोफेसर दलजीत को उनके महाविद्यालय सेवा में 11 साल पूर्ण होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सब को पर्यावरण संरक्षण के कार्यो के लिए ग्रीनमैन दलजीत कुमार से सिख लेने की जरूरत है।प्रोफेसर दलजीत कुमार ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आओ अपने खास दिनों को पौधारोपित करके ओर अधिक खास बनाए, क्योंकि जब ये पौधे भविष्य में पेड़ बनेंगे तो अन्य लोगो को ऑक्सीजन, पक्षियों को आश्रय देंगे तो हमे भी सुनहरी यादें देंगे। इसके साथ ही पौधे लगाओ जीवन के साथ भी ऑक्सीजन देंगे व बाद में लोगो के मुख से नाम देंगे।